हरिद्वार, नवम्बर 26 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रखर योद्धा और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का मंगलवार को खड़खड़ी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर और सलामी के साथ उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री धामी के आदेश पर डीएम ने बुधवार को उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त कर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया। दोपहर दो बजे खड़खड़ी श्मशान घाट पर पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र ललित भट्ट ने उन्हें मुखाग्नि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...