चित्रकूट, अक्टूबर 27 -- प्रतापगढ़ के पट्टी में सड़क हादसे में दरोगा की हुई थी मौत एएसपी, थानाध्यक्ष ने गार्ड आफ आनर के साथ दी शोक सलामी 27 सीएचआई-01: गार्ड आफ ऑनर के साथ शोक सलामी देते पुलिस अधिकारी। राजापुर, संवाददाता। प्रतापगढ़ में सड़क हादसे के दौरान मौत के बाद सब इंस्पेक्टर का पैतृक गांव सरधुवा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने गार्ड आफ आनर के साथ शोक सलामी दी। इस दौरान मौजूद परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम रहीं। सरधुवा निवासी पुलिस सब इंस्पेक्टर महानंद त्रिपाठी की मौजूदा समय पर प्रतापगढ़ जिले के महिला थाना पट्टी में तैनाती थी। रविवार को सुबह एक मामले की तफ्तीश करने जाते समय डंपर की टक्कर लगने से उनकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद रविवार की शाम उनका शव राजकीय वाहन से गांव लाया गया। शव पहुंचते ही परिजन...