मुंगेर, जनवरी 26 -- तारापुर। 15 फरवरी 1932 के तारापुर गोलीकांड में शहीद हुए क्रांतिकारियों की याद में हर वर्ष15 फरवरी को मनाये जाने वाले शहीद दिवस को राजकीय समारोह के रूप में पिछले दो साल से मनाया जा रहा है। लेकिन समारोह के लिए कोष का आवंटन नहीं किया गया है। जदयू नेता ई. रोहित चौधरी ने कहा कि कोष का आवंटन होना चाहिए। जिससे सालाना आयोजन बेहतर तरीके से हो सके। राजद नेता मंटू यादव ने भी विरासत को बढ़ाने के लिए पर्याप्त कोष की उपलब्धता को अनिवार्य बताया। एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने बताया कि कोष आवंटन के लिए मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...