बक्सर, अगस्त 16 -- नमन शहीद के परिजनों को मिला सम्मान, राष्ट्रभक्ति में गुलजार रहा शहीद स्मारक विधायक, डीएम, एसडीओ, डीएसपी सहित अन्य ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव के चार शहीद वीर सपूतों ने आजादी के दीवाने बनकर थाने पर तिरंगा फहराने के दौरान 16 अगस्त 1942 को सीने में गोलियां खाई और देश के प्रति अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिन डुमरांववासियों को जोश व उत्साह में भर देता है। राजकीय समारोह के दौरान शनिवार को स्थानीय शहीद स्थल पर देश पर न्योछावर होने वाले अमर शहीद कपिलमुनि, गोपालजी, रामदास सोनार और रामदास लोहार सहित अन्य क्रांतिकारी वीर सपूतों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें नमन किया गया। जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों सहित शहर के गणमान्य लोगों ने शहीद पार्क में स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान डुमरांव वि...