प्रयागराज, फरवरी 21 -- प्रयागराज। संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निर्माणाधीन दस नए राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रदेश सरकार ने बजट में 13 करोड़ का प्रावधान किया है। गुरुवार को प्रस्तुत बजट में माध्यमिक विद्यालयों में संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए 20 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। उत्तर मध्यमा (12वीं) स्तर तक के नए संस्कृत माध्यमिक स्कूलों का निर्माण जिन दस जिलों में हो रहा है उनमें वाराणसी, रायबरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, जालौन में उरई, अमेठी, मुरादाबाद, एटा व हरदोई शामिल है। वर्तमान में पूरे प्रदेश में मात्र एक राजकीय माध्यमिक और एक राजकीय महाविद्यालय संचालित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...