हरदोई, मई 3 -- हरदोई। आकांक्षा समिति एवं हार्टफुलनेस के तत्वावधान में राजकीय संप्रेक्षण गृह में हृदय आधारित ध्यान एवं परामर्श शिविर लगाया गया। किशोरों को ध्यान एवं कैरियर परामर्श के माध्यम से अपने विचारों को सही दिशा देकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक राजीव गुप्ता एवं अनुपम सिंह ने सुधार गृह के बच्चों को ध्यान के लाभ बताकर उन्हें ध्यान कराया। विजय कुमार सिंह एडवोकेट ने सुधारगृह में उपस्थित किशोरों को आपराधिक तत्वों और गिरोहों से सावधान रहने की सलाह दी। एडीजीसी चंदन सिंह ने गंभीर अपराध बच्चों से कराए जाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को कानूनी मार्गदर्शन दिया। अधिवक्ता अतुल मिश्रा ने बच्चों को आगे चलकर अपराध का मार्ग छोड़कर समाज की...