मथुरा, नवम्बर 9 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय के तत्वावधान में रविवार को राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र प्रसाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बालकिशोर अपचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 9 नवम्बर को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए निष्पक्ष न्यायसंगत एवं सुलभ न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करना तथा विधिक जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 को 11 अक्तूबर 1987 को अधिनियमित किया गया था। यह अधिनियम 9 नवम्बर 1995 से प्रभावी हुआ। इसी अधिनियम के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) का गठन 5 दिसम्बर ...