प्रयागराज, मई 28 -- खुल्दाबाद स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश गौतम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बाल अधिकारों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सचिव ने राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर) में आवासित बच्चों के खान-पान, साफ-सफाई, खेलकूद, पढ़ाई के बारे में बालकों से जानकारी ली। गृह के अधीक्षक को खेलकूद और अन्य सुविधाओं के बारे में दिशा निर्देश दिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई लिखाई व खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...