देवघर, जुलाई 15 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने जानकारी दी है कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में 31 सूचना सह सहायता केंद्र बनाए गए हैं। 3 बाइक दस्ता व 2 टोटो चौबिसों घंटे कार्यरत हैं, ताकि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को त्वरित सविधा मुहैया करायी जा सके। इसके अलावा मेला के दौरान बाबानगरी आने वाले महिला श्रद्धालुओं के साथ बच्चों के सुविधा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 10 मातृत्व विश्राम गृह का निर्माण कराया गया है, जहां मातृत्व विश्राम गृह में सैनिटरी पैड, बच्चों के डायपर, बिस्कीट, दूध उपलब्ध कराया जा रहा व महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी इन केंद्रों पर की जा रही है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में सूचना-सह-सहायता कर्मियों द्वारा पूरे तत्परता व कर्तव्यनिष्ठा क...