देवघर, जुलाई 11 -- देवघर, प्रतिनिधि राजकीय श्रावणी मेला 2025 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लागू संयुक्त आदेश का पालन गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के तहत यातायात नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है। आदेशानुसार सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्र में नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना शुरू कर दिया है। विशेषकर बाघमारा परित्राण कॉलेज मैदान और सुल्तानगंज से आने वाली गाड़ियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इन मार्गों से आने वाले श्रद्धालुगण अपने गंतव्य स्थल पर उतरने के बाद, उनकी गाड़ियां निर्धारित मार्ग से रिखिया मोहनपुर होते हुए सरैयाहाट-हंसडीहा मार्ग से नोनीहाट होकर बासुकीनाथ भेजी जा रही हैं। यह व्यवस्था भीड़ नियंत्रण और यातायात सुगमता के लिए की गई ...