देवघर, जुलाई 8 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला में उमड़ने वाली आस्था की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कांवरियों व श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात दी है। रेलवे प्रशासन ने श्रावणी मेला के दौरान तीन जोड़ी यानी कुल छह स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। इससे कुल 45,600 अतिरिक्त बर्थ की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। यह ट्रेनें देवघर के साथ कटिहार व डिब्रूगढ़ के बीच चलाई जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित बनायी जा सकेगी। पूर्व रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर- 05716 कटिहार-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से 7 अगस्त तक हर गुरुवार कुल 5 ट्रिप में चलाई जाएगी। यह ट्रेन कटिहार से दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे देवघर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर- 05715 देव...