दुमका, जुलाई 9 -- दुमका। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के सफल आयोजन हेतु बासुकीनाथ मंदिर सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन, संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी,पंडा समाज उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला झारखंड राज्य का एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि मेला के सफल संचालन हेतु सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय अत्यंत आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कोई भी दुर्घटना न घटे। उपायुक्त ने निर्देश दिया किसभी विभाग अपने-अपने अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्...