दुमका, जून 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के अंतर्गत बासुकीनाथ धाम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सांस्कृतिक दलों का चयन एवं ग्रेडिंग कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम, दुमका में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 35 सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया। दल चयन प्रक्रिया के दौरान प्रतिभागियों ने अत्याधुनिक लाइट एवं साउंड सिस्टम के बीच अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में निर्णायक मंडली के रूप में उपनिदेशक, जनसंपर्क रोहित कंडुलना, जिला खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार, चुंडा सोरेन, सुशील कुमार सिंह, तथा जीवन ज्योति चक्रवर्ती उपस्थित रहे। निर्णायकों ने दलों के प्रदर्शन की गुणवत्ता, सांस्कृतिक प्रस्तुति की मौलिकता एवं प्रभावशीलता के आधार पर मूल्यांकन किया। चयनित दलों को श्रावणी मेले के दौरान बासुकीनाथ धाम में मंच प्रदान किया जाएगा...