दुमका, जुलाई 12 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को करीब 39 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगाजल से फौजदारी बाबा का जलाभिषेक कर स्पर्श पूजा किया। मासव्यापी श्रावणी मेला का पहला दिन कावरिया भक्तों से गुलजार रहा। बासुकीनाथ शिवगंगा तट से कांवरियों की कतार जलार्पण के लिए लगी रही। कांवरियों को शिवगंगा से होते हुए कतारबद्ध कर क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए संस्कार मंडप के रास्ते बासुकीनाथ मंदिर में प्रवेश कराकर पूजा-अर्चना कराया गया। ब्रह्म मुहूर्त में बाबा बासुकीनाथ मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। शिवगंगा तट से क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए कतार में पंक्ति बद्ध श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। महादेव के जयकारों से गूंज उठा फौजदारी बाबा की नगरी बोल ब...