देवघर, जुलाई 6 -- देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष यातायात व्यवस्था अत्याधुनिक तकनीक से लैस की जा रही है। निर्णय लिया गया है कि मेला के दौरान तेज गति से चलने वाले वाहनों पर नज़र रखने के लिए स्पीडोमीटर मशीनें लगायी जाएंगी। उसकी मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। जमशेदपुर व बोकारो से मंगाई गई हाईटेक स्पीडोमीटर मशीनें : जमशेदपुर और बोकारो से हाई-स्पीड डिटेक्शन स्पीडोमीटर मशीनें मंगाई गई हैं। इन मशीनों में अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया गया है, जिसे सड़कों के किनारे लगाए गए कैमरों और सिस्टम से जोड़ा जाएगा। यह मशीनें सड़क पर गुजरने वाली गाड़ियों की स्पीड मापन करेगी और जैसे ह...