दुमका, जुलाई 19 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दौरान बासुकीनाथ धाम में कांवरियों का आस्थामयी प्रवाह निरंतर जारी है। राजकीय श्रावणी मेला के आठवें दिन शुक्रवार को भी कांवरियों की भीड़ नियंत्रित करने को लेकर प्रशासन द्वारा बासुकीनाथ मंदिर में अरघा लगाकर श्रद्धालुओं को जलार्पण और दर्शन पूजन कराया गया। बता दें कि सोमवार और मंगलवार को ही बासुकीनाथ मंदिर में अरघा लगाने की बात कही गई थी। किन्तु भीड़ नियंत्रण के लिए सोमवार व मंगलवार के अलावे भी अरघा का प्रयोग किया जा रहा है। शुक्रवार को बासुकीनाथ प्रक्षेत्र में दोपहर पर्यंत तेज धूप से श्रद्धालुओं को थोड़ी कठिनाई हुई,किन्तु दोपहर के बाद मूसलाधार बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। जिससे कांवरिया श्रद्धालुओं ने राहत महसूस किया। सावन कृष्ण अष्टमी तिथि को लेकर शुक्रवार को बासुकीनाथ मंद...