दुमका, अगस्त 7 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। श्रावण शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर बुधवार को बासुकीनाथ में 1,36,663 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक किया। सुबह से धूप-छांव की आंखमिचौली के बीच बुधवार को दोपहर बाद झमाझम मूसलाधार बारिश हुई। इस वजह से फौजदारी बाबा के धाम में मौसम का मिजाज बेहद खुशनुमा रहा। भोलेनाथ की भक्ति में सराबोर कांवरिया, नागेश दरबार पहुंचे। इस दौरान कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, क्यू काम्प्लेक्स से लेकर शिवगंगा के पूर्वी तट से आगे कुशवाहा धर्मशाला के समीप तक लगी रही। घंटों कतार में रहने के बावजूद भी कांवरिया जब मंदिर परिसर और उसके बाद गर्भगृह पहुंचे तो भोलेनाथ के शिवलिंग का स्पर्श पूजन व बीच में भीड़ बढ़ने पर अरघा से जलाभिषेक करके चेहरे में आत्मीय सन्तुष्टि के भाव उभर आई। इस दौरान कांवरियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके पर ...