दुमका, जुलाई 27 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 16वें दिन शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर दिखी। श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ धाम में कांवरियों की भीड़ निरंतर जारी है। सावन मास, शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को लेकर शनिवार को बासुकीनाथ में कांवरियों का जनशैलाब दिखाई दिया। शनिवार को दिन भर रुक-रुककर हो रही रिमझिम फुहारों के बीच कांवरियों का आगमन भीड़ की शक्ल में जारी रहा। कांवरिया श्रद्धालुओं ने बासुकीनाथ में तारामंदिर रोड पहुंचकर इंट्री प्वाइंट से कतारबद्ध होकर कड़ी सुरक्षा के बीच अरघा से जलाभिषेक किया। बता दें सावन मास के 16वें दिन शनिवार को करीब 2:30 बजे पूर्वाह्न में मंदिर के कपाट खोले गए। मंदिर के गर्भगृह की सफाई होने पर ब्रह्म मुहूर्त में भोलेनाथ की प्रभात पूजा संपन्न हुई। भोलेनाथ की प्रभात पूजा संपन्न होन...