पूर्णिया, जुलाई 2 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी के प्रसिद्ध धीमेश्वर धाम में आयोजित होने वाले राजकीय श्रावणी मेला को लेकर बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से राजकीय श्रावणी मेला के दौरान विधि व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था समेत विभिन्न विंदुओं पर चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद पीएचडी विभाग के अधिकारी को मंदिर परिसर में लगे पानी टंकी, चापाकल, नल आदि को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। वहीं मनरेगा पर योको मंदिर परिसर में अवस्थित पोखर का सौंदर्य करण करने का निर्देश दिया। मेडिकल टीम की तैनाती के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनमनखी को निर्देश दिया गया। आगामी 11 जुलाई से 9 अगस्त तक बनमनखी के धीमा ग्राम स्थित धीमेंश्वर धाम में राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन होना है। बैठक ...