देवघर, अगस्त 9 -- देवघर। 11 जुलाई से शुरू हुए राजकीय श्रावणी मेला-2025 में 26 दिनों में 6 अगस्त तक 52 लाख 95 हजार 766 कांवरिए बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण कर चुके हैं। वर्ष-2024 की तुलना में वर्ष- 2025 में मेला समाप्ति के तीन दिन पूर्व तक 5 लाख 67 हजार 222 अधिक कांवरियों व श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है। जबकि श्रावणी मेला आगामी 9 अगस्त को समाप्त हो रहा है। शेष बचे तीन दिनों में कांवरियों की संख्या और 3 लाख तक बढ़ने की संभावना है। वर्ष- 2024 में 47 लाख 28 हजार 544 भक्तों ने पूरे श्रावणी मेले में जलार्पण किया था, जबकि इस बार 11 जुलाई से 6 अगस्त तक 52.95 लाख कांवरिए जलार्पण कर चुके हैं। श्रावणी मेले में इस बार कांवरियों की संख्या बढ़ने के पीछे की वजह राज्य सरकार द्वारा भक्तों को उपलब्ध कराई गई अच्छी सुविधाओं को माना जा रहा है। गुरुवार को साप्ताह...