देवघर, जुलाई 14 -- राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की पहली सोमवारी पर बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए प्रातःकाल से ही कांवरियों का तांता लगा है। जलार्पण के लिए रविवार रात से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होने लगे थे। इस दौरान रात्रि पहर से ही कांवरियों की कतार जलार्पण की कतारबद्ध होने लगी थी। कांवरियों की कतार बनाये गए रुटलाइन के तहत अंतिम छोर 15 किलोमीटर दूर जसीडीह के चमारीडीह ओवरब्रिज तक पहुंच गई थी। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर कांवरियों की कतार को कतारबद्ध तरीके से सुलभ व सुरक्षित जलार्पण के लिए बाबा मंदिर गृभगृह तक पहुंचने के लिए रविवार रात से ही जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...