देवघर, जुलाई 22 -- देवघर कार्यालय संवाददाता राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की दूसरी और बांग्ला श्रावणी मेले की पहली सोमवारी पर बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए प्रातःकाल से ही कांवरियों का तांता लगा रहा। जलार्पण के लिए रविवार रात से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होने लगे थे। इस दौरान रात्रि पहर से ही कांवरियों की कतार जलार्पण की कतारबद्ध होने लगी थी। कांवरियों की कतार बनाये गए रुटलाइन के तहत अंतिम छोर 12 किलोमीटर दूर जसीडीह के चमारीडीह ओवरब्रिज होते हुए कुमैठा तक पहुंच गई थी। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर कांवरियों की कतार को कतारबद्ध तरीके से सुलभ व सुरक्षित जलार्पण के लिए बाबा वैद्यनाथ मंदिर गृभगृह के बाहर मंझला खंड में लगे आंतरिक व बाबा मंदिर के निकास द्वार के...