देवघर, जुलाई 3 -- राजकीय श्रावणी मेला, 2025 : सुगम व सुव्यवस्थित होगी यातायात व्यवस्था - अलग-अलग सड़कों से शहर में प्रवेश पाने वालों के लिए व्यवस्था - प्रभावी यातायात व्यवस्था, वाहनों के परिचालन, ठहराव स्थल का निर्णय देवघर कार्यालय संवाददाता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने जानकारी दी है कि 11 जुलाई, 2025 से प्रारंभ होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में सुगम व सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था होगी। देवघर शहरी क्षेत्र में विधि एवं यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने एवं अत्यधिक भीड़-भाड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था सरलीकरण तथा आवश्यक बिंदुओं पर विधि-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था संबधी पदाधिकारियों, बस, ट्रक, ऑटो ऑनर्स एसोसिएशन के साथ विचार-विमर्श कर प्रभावी यातायात व्यवस्थाओं, वाहनों के परिचालन, ठहराव स्थल के संबंध में महत्...