गिरडीह, अगस्त 7 -- बेंगाबाद। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर एक तरफ राज्य में शोक की लहर थी वहीं दूसरी ओर भू माफियाओं द्वारा महुआर के बरोटांड़ में ग्रामीणों की जमीन के सीमांकन की आड़ में अवैध कब्जा किया जा रहा था। इससे प्रशासनिक महकमे पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस सिलसिले में बेंगाबाद के पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव और कोडरमा सांसद प्रतिनिधि शिवपूजन राम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इस मामले की निषपक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। नेता द्वय ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर कहा कि 04 अगस्त को राज्य सरकार के संयुक्त सचिव के आदेश के आलोक में राजकीय शोक की घोषणा की गई थी। मौके पर बेंगाबाद अंचल विभाग के निर्देश पर उक्त जमीन पर पुलिस तैनात कर जमीन सीमांकन के बाद जमीन की घेराबंदी कराने का प्रयास किया गया...