दरभंगा, जून 9 -- दरभंगा। नगर की सेवानिवृत्त डीडीओ सह चिन्हित मध्य विद्यालय मूसा शाह की एचएम मीरा कुमारी का निधन गत आठ जून की देर रात नई दिल्ली में हो गया। वे 63 वर्ष की थीं। वर्ष 2017 में मीरा कुमारी तत्कालीन शिक्षा मंत्री के हाथों राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित की गई थीं। वर्ष 2011 में विश्व महिला सम्मेलन में दरभंगा व बिहार का प्रतिनिधित्व करने वे थाईलैंड भी गई थीं। जिले व राज्य की दर्जनों शैक्षणिक संस्थाओं की ओर से दिवंगत मीरा कुमारी को सम्मानित किया जा चुका है। डीईओ केएन सदा, डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर, संदीप रंजन, मो. जमाल मुस्तफा, पीओ कृतिका वर्मा, नगर बीईओ करुणा कश्यप, सदर बीईओ पवन कुमार सिंह, नगर की डीडीओ इंदिरा कुमारी, पूर्व डीडीओ पुष्पा कुमारी, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के संजय कुमार झा, श्रीनारायण मंडल, टीचर्स क्लब के संयोजक सतीश...