देहरादून, सितम्बर 23 -- राजकीय शिक्षक संघ की गढ़वाल मंडल इकाई ने 28 सितंबर को श्रीनगर में रैली करने का ऐलान किया है। मंगलवार को मंडल और सात जिलों के पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया। शिक्षक संघ ने ऐलान किया कि वह रैली के दौरान श्रीनगर में शिक्षा मंत्री का आवास का भी घेराव करेंगे। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती विज्ञप्ति निरस्त करने, सभी पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति, स्थानान्तरण समेत राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के 34 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर बैठक में चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने रोष जताया कि इनमें एक पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में उन्हें 28 सितंबर को श्रीनगर में रैली करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस रैली में सभी सात जिलों के शिक्षक हिस्सा लेंगे। मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने कहा कि राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड का ...