अल्मोड़ा, मई 17 -- राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई भिकियासैंण की शनिवार को शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी और द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ। इसमें ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। डॉ. कैलाश पांडेय अध्यक्ष चुने गए। शनिवार को अटल उत्कृष्ट राइंका में हुई का शुभारंभ विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने किया। ब्लॉक कार्यकारणी ने राइंका भिकियासैंण परिसर में सभागार के निर्माण की मांग विधायक से की। दूसरे सत्र में हुए चुनावों में डॉ. कैलाश पांडेय अध्यक्ष, मनोज कुमार मंत्री, मनोज कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष पुरुष, डॉ. हेमा रावत महिला उपाध्यक्ष, जगत सिंह भंडारी व हेमलता खत्री संयुक्त मंत्री, भुवन चंद्र कोषाध्यक्ष, आदेश कुमार यादव आय व्यय निरीक्षक, बालादत्त शर्मा संरक्षक चुने गए। यहां प्रधानाचार्य जय नारायण, कुसुम भट्ट, राजकीय शिक्षक संघ के जिला पर्यवेक्षक डॉ. दिनेश पं, जिला...