देहरादून, अगस्त 26 -- प्रधानाचार्य विभागीय पदोन्नति परीक्षा समर्थक शिक्षक मंच ने राजकीय शिक्षक संघ पर अध्यापकों को धमकाने का आरोप लगाया है। मंच के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश पांडे ने कहा कि राजकीय शिक्षक संघ की कार्यकारिणी अवैध है। कार्यभार नहीं छोड़ने वाले प्रभारी प्रधानाचार्यों को भी संघ से निष्कासित करने की चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी परीक्षा समर्थक शिक्षकों ने स्कूलों में मासिक परीक्षा करवाई है। साथ ही अतिथि शिक्षकों के साथ शिक्षण कार्य और मिड डे मील योजना को सुचारू रूप से चलाया। पांडे ने कहा कि पदोन्नति परीक्षा राज्य की शिक्षण व्यवस्था और शिक्षकों के हित में है। इससे 15 से 25 वर्ष तक शिक्षक के रूप में कार्य करने के बाद प्रधानाचार्य बनने का मौका मिल रहा है। इतने सालों की सेवा पर पदोन्नति परीक्षा में बैठने का मौका म...