चमोली, मई 17 -- राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। शिक्षा मंत्री को दिए ज्ञापन में कहा कि एलटी से प्रवक्ता के 2269 पदों पर पदोन्नति सूची डीपीसी के लिए नवंबर 2021 में लोक सेवा आयोग को भेजी जा चुकी थी, लेकिन चार वर्ष व्यतीत ही जाने के बावजूद इन पदों पर डीपीसी नहीं हो पाई। उन्होंने इन पदों पर पदोन्नति आदेश हाईकोर्ट के निर्णयों के अधीन रखकर पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने अथवा अध्यादेश के जरिए पदोन्नतियां किए जाने की मांग की। जनपद चमोली के 128 राजकीय इंटर कॉलेजों में आठ प्रधानाचार्यों एवं 78 हाईस्कूलों में एक प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की गई है जो कि कुल स्वीकृत पदों से काफी कम है। इन पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति कर पदस्थापना की जाए। वेतन विसंगति/कनिष्ठ वरिष्ठ एवं 7वें वेतनमान के अनुरूप चयन/प्रोन्न...