देहरादून, अगस्त 29 -- राजकीय शिक्षक संघ चॉकडाउन की हड़ताल के बाद अब एक सितंबर से निदेशालय में आंदोलन करने जा रहा है। शिक्षक संघ पांच सितंबर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार करने का निर्णय लेने पर विचार कर रहा है। इस बीच 2018 का एक पत्र वायरल हो रहा है। इसमें शिक्षक संघ ने खुद ही सरकार को प्रधानाचार्य पदोन्नति विभागीय परीक्षा का सुझाव दिया था। लेकिन अब सरकार के परीक्षा कराने का निर्णय के खिलाफ शिक्षक संघ हड़ताल पर है। शिक्षक सरकार से फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं। शिक्षकों की हड़ताल से माध्यमिक स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। राजकीय शिक्षक संघ अपनी मांग पर अड़ा हुआ है। जिला मुख्यालयों में धरने के बाद के शिक्षक संघ ने एक बार वापस शिक्षण कार्य करने का फैसला ले लिया था, लेकिन शिक्षक ऐसा नहीं चाहते थे, ऐसे में शिक्षक संघ को यह फैसला क...