चम्पावत, सितम्बर 19 -- लोहाघाट। राजकीय शिक्षक संघ ने परीक्षा ड्यूटी नहीं करने का ऐलान किया गया है। इस संबंध में संगठन ने डीएम मनीष कुमार को पत्र देकर सूचना दी है। संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी और संयुक्त मंत्री नरेंद्र नाथ गोस्वामी ने बताया कि तमाम मांगों को लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर पूरे राज्य के शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। कहा कि छात्र हित को देखते हुए शिक्षण कार्य जारी रहेगा। लेकिन परीक्षा केंद्रों में पर्यवेक्षण, प्रभारी प्रधानाचार्य और अन्य ड्यूटी का बहिष्कार किया जाएगा। बताया कि शिक्षक आगामी 21 सितंबर को होने वाली परीक्षा ड्यूटी नहीं करेंगे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...