रुडकी, जुलाई 9 -- राजकीय शिक्षक संघ की ओर से ब्लाक कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। लक्सर में 11 जुलाई, खानपुर 12 जुलाई, नारसन में 14 जुलाई एवं भगवानपुर 15 जुलाई को चुनाव होंगे। चुनाव में विभिन्न पदों पर प्रत्याशी बनने की तैयारी कर रहे शिक्षकों ने संपर्क करना शुरू कर दिया है। राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले थे। कार्यकारिणी का गठन होने के बाद अब ब्लाक स्तर पर कार्यकारिणी के गठन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। इसको लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से चुनाव अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। वहीं रुड़की एवं बहादराबाद विकास खंड के चुनाव का कार्यक्रम बाद में तय किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...