बागेश्वर, अगस्त 26 -- शिक्षकों की चॉक डाउन हड़ताल से बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई है। बच्चे स्कूल जा रहे हैं, लेकिन बिना गुरुजी के कक्षाओं में उन्हें खाली बैठना पड़ रहा है। हड़ताली शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में चाक डाउन कर प्रदर्शन किया। राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की चॉक डाउन हड़ताल जारी है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल दत्त पंत के नेतृत्व में राइका कौलाग, जिला महामंत्री देवेंद्र मेहता के नेतृत्व में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। संघ के ब्लाक अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र रावल व महामंत्री राहुल खुल्बे ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, चाक डाउन हड़ताल जारी रहेगी और शिक्षक पूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ प्रदर्शन करते रहेंगे। इस दौरान मदन मोहन पांडेय, राजे...