काशीपुर, दिसम्बर 12 -- काशीपुर, संवाददाता। राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय अधिवेशन एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी शुक्रवार को उदयराज इंटर कॉलेज के प्रेक्षा गृह में शुरू हो गया। मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि अरविंद पांडे ने कहा कि शिक्षकों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा के प्रति और अधिक जागरूक होना पड़ेगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करना होगा। शनिवार को राजकीय शिक्षक संघ के लिए चुनाव होंगे। जिसमें 1300 शिक्षक और शिक्षिका नई कार्यकारिणी के लिए मतदान करेंगे। यहां जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह, मंडल अध्यक्ष गोकुल मर्तोलिया, जानकी अधिकारी, ममता शर्मा, लक्ष्मण सिंह, रमेश चंद्र म...