हमीरपुर, सितम्बर 25 -- हमीरपुर। स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज में उप्र राजकीय शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के तत्वावधान में राजकीय शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई का गठन किया गया। इस मौके पर सर्वसम्मति से प्रवक्ता दुर्गेश पांडेय को अध्यक्ष व सहायक अध्यापक डीपी सिंह को मंत्री चुना गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वरम पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन शैलेंद्र सिंह, दुनियापति सिंह, सौरभ पांडेय द्वारा किया गया। अध्यक्ष और मंत्री के अलावा प्रवक्ता योगेश मिश्रा को उपाध्यक्ष, आलोक पाठक को उपमंत्री, सर्वेश कुमार को संगठन मंत्री, दीपक कुमार प्रचार मंत्री, पार्वती देवी को सांस्कृतिक मंत्री, सत्यवंत सिंह कोषाध्यक्ष, प्रकाश द्विवेदी तकनीकी समन्वय व शिवसागर को जिला प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स...