उत्तरकाशी, नवम्बर 30 -- राजकीय शिक्षक संघ का द्वि वार्षिक अधिवेशन में शनिवार देर रात को संपन्न हो गया। अधिवेशन के दूसरे दिन मतदान व मतगणना के बाद देर सांय को परिणाम घोषित किए गए। जिसमें अध्यक्ष पद पर अवतार सिंह चौहान और मंत्री पद पर बलवंत असवाल विजयी घोषित हुए। वहीं संघ में असवाल लगातार दूसरी बार मंत्री बने हैं।जिस पर शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है। जिला मुख्यालय के अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में राजकीय शिक्षक संघ के द्वि वार्षिक अधिवेशन में शनिवार को मतदान प्रक्रिया से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। संघ में अध्यक्ष पद पर अवतार सिंह चौहान ने 596 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। अध्यक्ष पद पर चौहान ने अपने प्रतिद्वंदी अतोल सिंह महर को हराया। वहीं, मुकेंश चंद्र नौटियाल ने 633 मत हासिल कर उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। जबकि संगठन में...