मुंगेर, सितम्बर 6 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। मुंगेर जिले के लिए गर्व का अवसर रहा, जब जमालपुर स्थित हरदेवी तुलसी प्लस टू उच्च विद्यालय (जमालपुर-2) के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. आसिफ अली को राजकीय शिक्षक पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग की सिफारिश पर चयनित मो. आसिफ अली को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली, कर्तव्यनिष्ठा और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। उन्हें 5 सितम्बर, शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राजकीय समारोह में स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मोहम्मद आसिफ अली के सम्मानित होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव ने कहा कि, मो. आसिफ अली का चयन जिले के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि, यह सम्मान केवल एक शिक्षक की उपलब्धि नहीं, ब...