गया, सितम्बर 8 -- प्रखंड के मध्य विद्यालय नावाडीह के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार को राजकीय शिक्षक पुरस्कार मिलने पर सोमवार को विद्यालय परिवार ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। शिक्षक संजय प्रसाद ने कहा कि इस सम्मान से विद्यालय की पहचान पूरे बिहार में बनी है। इस दौरान छात्राओं ने गुरु वंदना प्रस्तुत की। पूर्व में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षक प्रेम प्रकाश और श्वेता कुमारी को भी शॉल, प्रशस्ति पत्र और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कई शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...