रिषिकेष, सितम्बर 1 -- राजकीय शिक्षक संगठन नरेंद्रनगर की बैठक में शिक्षकों की वेतनमान, प्रोन्नति, एरियर लाभ संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार जल्द शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करे। सोमवार को ढालवाला बीआरसी में राजकीय शिक्षक संगठन नरेंद्रनगर की बैठक हुई। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विपिन पठोई ने कहा कि शिक्षक वेतनमान, प्रोन्नति, एरियर लाभ की मांग लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था होने के बावजूद शिक्षकों को मासिक सूचना भेजने को अनावश्यक दबाव डाल रहे हैं। ब्लॉक मंत्री विजेंद्र रावत व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश असवाल ने कहा कि कई शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन विभाग उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं कर रहा है। संयुक्त मंत्री भरत सिंह चौहान व उपाध्यक्ष खुशहाल...