रिषिकेष, अगस्त 25 -- प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती के विरोध समेत अन्य मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने वर्षों से रुकी शिक्षकों की पदोन्नति जल्द करने की मांग की। सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ की शाखा डोईवाला के शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। शिक्षक नेता व संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय नैथानी ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सरकार शिक्षकों के समस्याओं और मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। कहा कि प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य सभी संवर्गों में पदोन्नति की जाए। प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती पर रोक लगे। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता परख शिक्षा के लिए आवश्यक है कि सभी स्तरों पर शत प्रतिशत पदोन्नति होनी चाहिए, जो छात्रों के भी हित में होगा। शिक्षक नेता राजेंद्र ...