रुद्रपुर, जुलाई 12 -- खटीमा, संवाददाता। ब्लॉक के राजकीय व अर्द्ध सरकारी जूनियर हाईस्कूलों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन टीएलसी में खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें स्कूलों के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों तक इंस्पायर अवार्ड योजना की जानकारी तथा इसके लाभ एवं प्रक्रिया के लिए शिक्षकों से सुझाव लिए गए। कार्यशाला समन्वयक निर्मल न्योलिया ने बच्चों को बेस्ट नवाचार पोर्टल पर विचारों को अपडेट करने के लिए रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समाज की समस्याओं से जुड़े सरल, सस्ते और टिकाऊ नवाचारों को प्राथमिकता दी जाय। यहां आलोक ने नवाचारी विचार के चयन की प्राथमिकता तथा पोर्टल के माध्यम से डेटा अपलोड के लिए महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रस्तुतीकरण दिया। यहां कार्यशाला में कमान सिंह सामंत, पूनम रौतेला, ...