छपरा, दिसम्बर 10 -- स्कूल नेतृत्व विकास पर 12 दिसम्बर को होगा लाइव प्रसारण छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मांझी स्थित हलखोरी साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रईसुल एहरार खान को राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (एनआईईपीए), नई दिल्ली ने राष्ट्रीय स्तर के लाइव कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम 12 दिसम्बर को शाम 5:30 से 6:15 बजे तक विद्यालय नेतृत्व विकास विषय पर आयोजित किया जाएगा।एनआईईपीए के राष्ट्रीय विद्यालय नेतृत्व केंद्र की ओर से हर शुक्रवार प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के चयनित विद्यालय प्रमुख अपने नवाचार और उत्कृष्ट कार्यों को साझा करते हैं। इस बार बिहार से रईसुल एहरार खान को "बिहार के एक राजकीय माध्यमिक विद्यालय में उत्कृष्टता के लिए सामुदायिक नेतृत्व अभ्यास" विषय पर ...