सिद्धार्थ, अगस्त 4 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत राजकीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण की अवधि तीन माह की है। इसके लिए जिले के 25 विद्यालयों के लिए प्रशिक्षकों का चयन किया गया है। इनमें महिला और पुरुष प्रशिक्षक शामिल हैं। इन प्रशिक्षकों की प्रत्येक स्कूलों में तैनाती कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों से सामना करने एवं मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 25 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को तीन माह तक आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि प्रतिदिन 40 मिनट निर्धारित की गई है। डीआईओएस ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की बेटियों...