एटा, मई 15 -- जिले के राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने के लिए प्रयागराज के जेडी मुकेश चंद्र अग्रवाल एटा पहुंचे। उनके साथ जेडी अलीगढ़ मनोज कुमार गिरि ने भी निर्माण कार्यों का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल कॉलेज जिरसमी में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रयागराज जेडी, अलीगढ़ जेडी ने जनपद के चार राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने जनपद के राजकीय इंटर कालेज एटा, राजकीय बालिका इंटर कालेज एटा, राजकीय बालिका विद्यालय लालगढ़ी, पंडित दीनदयाल मॉडल कॉलेज जिरसमी में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद की ओर ...