प्रयागराज, मई 10 -- प्रयागराज। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर रखने की तैयारी है। शासन के उपसचिव आनंद कुमार सिंह ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा को पत्र लिखकर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त प्रवक्ता और सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के पदों को बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा प्रतिनियुक्त पर रखे जाने के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग का अभिमत लेने के निर्देश दिए हैं। मंत्रिपरिषद के अनुमोदन के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व में 21 अगस्त 2017 को इस संबंध में शासनादेश जारी किया था। हालांकि उसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 2018 में एलटी ग्रेड भर्ती और 2020 में प्रवक्ता भर्ती के...