आजमगढ़, जून 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में विज्ञान और गणित क्लब का गठन किया जाएगा। क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राओं में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गणित और विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करेगी। क्लब के गठन के लिए प्रति विद्यालय दस-दस हजार रुपये भेजे गए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य क्लब के संरक्षक होंगे। क्लब के गठन के बाद शिक्षक कक्षा के अलावा छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनका मार्गदर्शन करेंगे। जिससे उनकी प्रतिभा को एक बेहतर मंच प्रदान किया जा सके। क्लब के गठन से विद्यार्थियों को तार्किक दृष्टिकोण, समस्या समाधान और गणित के सिद्धांतों को रोचक ढंग से सीखने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में गठित होने वाले विज्ञान और गणित क्लब के संरक्षक प्रधानाचार्य होंगे। क्लब के माध्यम स...