हापुड़, दिसम्बर 3 -- हापुड़। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित एक्सपोजर विजिट के दूसरे दिन जनपद हापुड़ के राजकीय विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं ने देश के प्रमुख तकनीकी संस्थान आईआईटी रुड़की का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने संस्थान की सेंट्रल लाइब्रेरी का विस्तृत अवलोकन किया। डिजिटल लर्निंग, अनुसंधान संसाधन एवं स्टडी सिस्टम की जानकारी प्राप्त की गई। विजिट के सहप्रभारी अमित कुमार शर्मा ने कहा कि आईआईटी रुड़की जैसे शीर्ष संस्थानों के भ्रमण से विद्यार्थियों में विज्ञान और तकनीकी शोध के प्रति नई ऊर्जा एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने का उत्साह उत्पन्न होता है। यह अनुभव इनके कैरियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पूरे भ्रमण का संचालन पर्यवेक्षण सहप्रभारी राजेश कुमारी, डॉ. दिनेश कुमार एवं अमित कुमार शर्मा...