मुरादाबाद, फरवरी 6 -- मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने गुरुवार को विकास भवन में प्रोजेक्ट अलंकार योजना की समीक्षा की। जिसमें राजकीय इन्टर कालेज, मुरादाबाद एवं राजकीय कन्या इन्टर कालेज, लाइनपार की टास्क फोर्स आख्या नहीं दी गई। अधिशासी अभियंता ने बताया कि टास्क फोर्स समिति के सदस्यों की व्यस्तता के कारण विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण नहीं हुआ है। सीडीओ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए। पांच राजकीय विद्यालयों के निर्माण मार्च के प्रथम सप्ताह तक पूरा करने के निर्देश दिए। बताया कि 19 राजकीय विद्यालयों के वृहद निर्माण 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जबकि, अन्य राजकीय विद्यालय में प्रथम किश्त के सापेक्ष शत-प्रतिशत कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने बाउण्ड्रीवाल निर्माण के सम्बन्ध में स्मरण...