फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के राजकीय विद्यालयों के छात्रों को अब खेल विभाग के प्रशिक्षक प्रशिक्षित करेंगे। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने भी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को निर्देश जारी किए हैं। इससे राजकीय विद्यालयों के छात्रों की खेल प्रतिभा में निखार आएगा। प्रदेश सरकार राजकीय विद्यालयों में शिक्षा स्तर को सुधारने के साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर करने का प्रयास कर रही है। इसके तहत कई तरह के प्रयोग एवं योजना बनाई जा रही हैं। इस बार जिला शिक्षा विभाग को खेल उपकरणों एवं मैदानों की दशा सुधारने के लिए 84 लाख रुपये का बजट जारी किया है। इसी क्रम में अब छात्रों को स्कूल में खेल का माहौल देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके तहत खेल विभाग के प्रशिक्षक सप्ताह में एक दिन छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए विद्यालयों में जाएंगे। आ...