लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में डीआईओएस कार्यालय के सभागार में राजकीय विद्यालयों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में विद्यालयों की शैक्षिक गतिविधियों, व्यवस्थागत सुधार और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से गुजरात के प्रांसला में 27 दिसंबर को होने वाले छब्बीसवें राष्ट्रीय वैदिक शिविर और राजकीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में शैक्षिक भ्रमण तथा प्रदेश के बाहर भ्रमण से जुड़े प्रस्तावों की समीक्षा की गई। डीआईओएस ने बताया कि 26 वां राष्ट्रीय वैदिक शिविर 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रांसला (गुजरात) में आयोजित होना है, जिसके लिए जिले से 10 छात्र-छात्राओं और 2 शिक्षकों को प्रतिभाग ...